Gadar 2 Movie Review Gadar 2 True Review in Hindi | Gadar 2 movie public review | Sunny Deol

'गदर 2' मूवी र‍िव्‍यू

फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज और पिछली फिल्म की चुनिंदा फुटेज के साथ दर्शकों को गदर की याद दिलाने से होती है। हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो और जबर्दस्ती खींचा हुआ लगता है। इसकी लंबाई को थोड़ा कम किया जा सकता था। लेकिन इंटरवल से पहले कहानी में जबर्दस्त ट्विस्ट आता है और सेकंड हाफ में कहानी तेजी से आगे बढ़ती है। इंटरवल के बाद सनी देओल बेहतरीन एक्शन सींन के साथ फुल फॉर्म में नजर आते हैं। वहीं फिल्म का क्लाईमैक्स भी जोरदार है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 में खूबसूरती से 'गदर' की यादों को पिरोया है, जिनसे दर्शक इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं। उन्होंने फिल्म में एक्शन, इमोशन व देशभक्ति का परफेक्ट तड़का लगाया है। हो सकता है कि कई जगह आपको फिल्म के कुछ मारधाड़ वाले सीन का लॉजिक समझ नहीं आए, लेकिन दर्शकों की सीटियां और तालियां आपको ज्यादा सोचने का मौका नहीं देंगी।

Leave a Reply