ऋतिक रोशन की एरियल एक्शन एडवेंचर फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। पिछले काफी वक्त से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फाइटर का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है।
कुछ दिनों पहले फाइटर से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, लेकिन बाकी स्टार कास्ट से पर्दा नहीं उठाया गया था। वहीं, अब फाइटर के मोशन पोस्टर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का लुक भी जारी किया कर दिया गया है।
'वंदे मातरम' के साथ रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
फाइटर के मोशन पोस्टर को ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्टर ने कैप्शन में 15 अगस्त की बधाई देते हुए कहा, "वंदे मातरम। आप सभी से 75वां गणतंत्र दिवस की शाम को मिलता हूं।"
Leave a Reply