Top 15 Copied Scenes in Adipurush | आदिपुरुष में कॉपी किए गए 15 scene

आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में बनी हुई है। पहले फिल्म के वीएफएक्स और फिर डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ। आदिपुरुष के डायलॉग बदल दिए गए हैं। बेशक फिल्म को लेकर जितना हाइप रहा उतनी ही रफ्तार से फिल्म ने फैन्स को निराश भी किया। हालांकि आदिपुरुष अभी तक 348.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट का दौर जारी है। आदिपुरुष फिल्म को हॉलीवुड से कॉपीड बताया जा रहा है।

आदिपुरुष में प्रभास का जो एंट्री सीन है, जिसमें वह पानी के अंदर योग मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं, इस सीन को हॉलीवुड फिल्म से कॉपी बताया जा रहा है। बिल्कुल ऐसा ही सीन 2020 में आई फिल्म एक्सट्रैक्शन में क्रिस हेम्सवर्थ पर भी फिल्माया गया था।

आदिपुरुष में भगवान राम की वानर सेना में दिखाए गए बंदरों को लोग साल 2011 में आई फिल्म प्लैनेट ऑफ एप्स से कॉपीड बता रहे हैं। जैसे उस फिल्म में दौड़ते हुए बंदर आते हैं, ठीक उसी तरह इसमें भी दौड़ते हुए बंदर आ रहे हैं।

इस फिल्म में लंकेश बने सैफ अली खान को पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ पर सवार दिखाया गया है। चमगादड़ भी गॉट के ड्रैगन का कॉपी नजर आ रहा है। उसमें इसी तरीके से ड्रैगन उड़ते नजर आए हैं।

रामायण में हमेशा से सोने की लंका का जिक्र रहा है। लेकिन आदिपुरुष में लंका काली दिखाई गई है। सिर्फ इतना ही नहीं लंका को थॉर: रैगनारॉक के एसगार्ड की कॉपी बताया जा रहा है।

रावण का बेटे इंद्रजीत के पूरे शरीर में टैटू नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा कि वह कोई टैटू आर्टिस्ट है। फिल्म में इंद्रजीत जिस तरह स्पीड से इधर-उधर दौड़ लगाते हैं, वो भी मार्वल यूनिवर्स से ही प्रेरित है।

Leave a Reply