पनी कार्य प्रणाली को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे का एकबार फिर से तबादला कर दिया गया है। नागपुर मनपा के नए आयुक्त साल 2008 बैच के आईएएस अफसर राधाकृष्णन बी होंगे। मुंढे को मुंबई में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव पद पर भेजा गया है। 'तबादलों के सुल्तान' कहे जाने वाले तुकाराम का 15 साल के कैरियर में 15 बार ट्रांसफर हो चुका है। तुकाराम मुंढे का फडणवीस सरकार के कार्यकाल में अलग-अलग कारणों से कई बार तबादला किया गया था।
15 साल की नौकरी में 15 ट्रांसफर तुकाराम मुंढे को एक साफ सुथरी छवि का अधिकरी माना जाता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस अधिकारी के 15 साल की सेवा के दौरान 15 बार ट्रांसफर का सामना करना पड़ा है। उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। अक्सर नेताओं के साथ इनका टकराव होता रहा है। पिछली भाजपा सरकार के दौरान स्थानीय नेताओं के दबाव के चलते नासिक मनपा के आयुक्त से पद से उनका तबादला मुंबई के लिए कर दिया गया था।
Leave a Reply