Gadar 2 Box Office Collection Day 10: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' की धूम अभी भी थिएटर्स में बरकरार है. फिल्म की कमाई के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. फिल्म ने महज 9 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि तारा सिंह और सकीना की ब्लॉकबस्टर जोड़ी अब रिलीज के दसवें दिन यानि दूसरे संडे को 40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर 376 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
10वें दिन कितना कमाएगी Gadar 2
Gadar 2 को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं. आज फिल्म की रिलीज का दूसरा संडे और 10वां दिन है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म दूसरे संडे को भी धुंआधार कमाई करने वाली है. माना जा रहा है कि फिल्म आज भारत में 40 करोड़ रुपये कमा सकती है. बता दें कि फिल्म ने अभी तक इंडिया 336.2 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर लिया है. जो कि अभी तक सबसे शानदार कलेक्शन माना जा रहा है. फिल्म की पूरी टीम इन आंकड़ों को देखकर काफी खुश नजर आ रही है.
Leave a Reply