Main Atal Hoon First Look Review | Legendary PM Atal Bihari Vajpayee Biopic | Pankaj Tripathi

दमदार अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए पहचान पाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने एक्सपेरिमेंट किया है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को पर्दे पर उतारने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया है।

पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीते साल 25 दिसंबर को उनकी बायोपिक मैं अटल हूं का मोशन पोस्टर जारी किया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया था।

अटल बिहारी वाजपेयी की कविता में उन्होंने लिखा, "इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से।" - श्री अटल बिहारी वाजपेयी।

Leave a Reply