Bharti Singh Tension me Hua Croro ka Nuksaan | Fawara Chowk | Dangal

हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह अपने नए टीवी शो ‘फवारा चौक’ की बड़ी धूमधाम से शुरुआत की थी.भारती और हर्ष द्वारा निर्मित फवारा चौक में पावर कपल के साथ अली असगर, मोनालिसा, सुरभि और समृद्धि मुख्य भूमिका में थे. आपको बता दें, ये शो इस साल 5 दिसंबर को दंगल टीवी पर प्रसारित हुआ था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भर्ती और हर्ष का फवारा चौक को 30 दिनों में व्रैप करने का फैसला लिया गया है. सूत्रों की माने तो कि चैनल ने पहले फवारा चौक के लिए 130 एपिसोड की मंजूरी दी थी. लेकिन अब खबर है कि अब दंगल चैनल महज 30 एपिसोड में ये शो बंद करने का फैसला ले चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स सच है. तो हर्ष और भारती को इस तरह से शो बंद होने की वजह से करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. कहा जा रहा है कि हर्ष और भारती ने शो में लगभग 4 करोड़ रुपये का निवेश किया था और शो के केवल 30 एपिसोड में बंद होने के बाद, चैनल उन्हें 1.5 करोड़ रुपये वापस करने को तैयार है. इस बात से हर्ष पिछले 10 दिनों से भारी नुकसान से परेशान है और भारती उन्हें इससे उबरने में मदद कर रही हैं. हालांकि अब हर्ष ने फिर से एक फिक्शन शो का निर्माण नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि इस बात की चैनल की तरफ से किसी भी प्रकार से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Leave a Reply