‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज- गांधी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो 35 साल पहले होते आजाद
रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रणदीप इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वे इसके जरिए बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करेंगे। फिल्म में अंकिता लाेखंडे और अमित सियाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, 'ब्रिटिश सरकार के मोस्ट वॉन्टेड भारतीय। वो जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा थे। कौन थे वीर सावरकर? देखिए उनकी सच्ची कहानी।'
वीर सावरकर की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किए गए इस टीजर में रणदीप, वीर सावरकर के किरदार में कमाल लग रहे हैं। जहां एक तरफ वे अंग्रेजों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दमदार डायलॉग्स भी बोलते नजर आ रहे हैं। कुछ दृश्यों में तो रणदीप इतने दुबले दिख रहे हैं कि पहचान में ही नहीं आ रहे। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी अपना वेट लॉस किया था।
टीजर के कुछ दमदार डायलॉग्स
- आजादी की लड़ाई 90 साल चली, पर यह लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी। बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे।
- महात्मा गांधी बुरे नहीं थे लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रखते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता।
- मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी, लेकिन बात अगर किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण राज हो या ब्रिटिश राज, दहन तो होके रहेगा।
Leave a Reply