72 Hoorain Movie Trailer पर बढ़ा विवाद, भड़के Ashok Pandit सेंसर बोर्ड को High Court की फटकार

'72 हूरें' फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है, लेकिन इस मूवी को लेकर अभी से ही बवाल मचा हुआ है। अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है और इस फैसले को सुनकर को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित भड़क गए हैं। 

द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ स्पेशल सीन, कुरान के संदर्भों और पशु कल्याण का हवाला देते हुए नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं का तर्क है कि चूंकि फिल्म के पास पहले से ही सेंसर प्रमाणपत्र है, इसलिए इसे ट्रेलर पर भी लागू होना चाहिए और दावा किया कि इस फैसले से उन्हें झटका लगा है। ट्रेलर अब 28 जून को डिजिटल रूप से जारी किया जाएगा। निर्माताओं ने मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाने का वादा किया है और सीबीएफसी के सदस्यों पर 'ब्लैक शीप' होने का आरोप लगाया 

सीबीएफसी के फैसले से नाराज पंडित ने कहा, 'वहां बैठे ये कौन लोग हैं? ये बहुत गंभीर मामला है। सेंसर बोर्ड के सभी अधिकारी सर्टिफिकेट खारिज करने के इस फैसले के लिए जवाबदेह हैं। एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी के ट्रेलर के लिए। जिस फिल्म ने IFFI में भारतीय पैनोरमा सेक्शन में भी अवॉर्ड जीता। आप उस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को कैसे अस्वीकार कर सकते हैं? सेंसर बोर्ड में कुछ गड़बड़ है और प्रसून जोशी जवाबदेह हैं। सेंसर बोर्ड में कुछ ब्लैक शीप्स हैं।'

7 जुलाई को इंग्लिश सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

72 Hoorain फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है और ये मूवी 7 जुलाई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। ये फिल्म इंग्लिश सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी। इनमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमिया शामिल हैं। फिल्म में पवन मल्होत्रा ने हाकिम अली और आमिर बशीर ने बिलाल अहमद का किरदार निभाया है।

Leave a Reply