Elvish Yadav पुलिस हिरासत में क्या जेल जाएंगे Youtuber Elvish Yadav

रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किए जाने के मामले में दर्ज एफआईआर में यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) का नाम शामिल करना पुलिस के गले की फांस बन गया है। इस मामले में कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है। कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया है।

शनिवार शाम एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा जिले की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोक लिया था। लोगों में चर्चा है कि कोटा पुलिस ने कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी को फोन किया। पूछा कि एल्विश यादव को उन्होंने रोका है।

छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR

इस मामले में पिछले दिनों पीएफआई के गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मिले थे नौ सांप और मिली जहर

इन आरोपितों के पास से नौ सांप और 20 मिली लीटर स्नेक वेनम (सांपों का जहर) बरामद हुआ था। एल्विश यादव के गिरोह से जुड़ने के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है, जबकि अधिकारियों ने पहले दिन ही कहा था कि एल्विश की तलाश में तीन टीमें विभिन्न राज्यों में घूम रही हैं।

Leave a Reply