यूपी में योगी का बुलडोज़र एक्शन शुरू होने वाला है ! | CM Yogi Adityanath | The National TV

उत्तर प्रदेश में 'बुलडोजर' शब्द बीजेपी के कमल निशान जितना ही मशहूर हो गया है. यह सीएम आदित्यनाथ के गुर्गों और माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैये का नतीजा था, जिन्हें उन्होंने चेतावनी दी थी कि सत्ता में वापस आने के बाद वह उन पर मजबूत शासन का 'बुलडोजर' चलाएंगे।

 “मैं एक योगी हूं और इसी रूप में रहना पसंद करता हूं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता के हित में... अगर किसी ऑपरेशन या मिशन के कारण यूपी की जनता का हित होता हो या उनके जीवन में परिवर्तन होता हो तो मुझे किसी नाम से कोई परहेज भी नहीं है.”उन्होंने आगे कहा, “लोग अलग-अलग नाम से संबोधित करते हैं, बोलते हैं उसकी वजह से यूपी की जनता को खुशी होती है और उनका रहना आसान हो जाता है तो मुझे उसमें कोई आपत्ति नहीं होगी.”

अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा, “हर अच्छे काम की सराहना भी होती है और उसकी आलोचना भी होती है. आलोचना को लेकर देखना होगा कि ये किस नजरिए से है. अगर राजनीतिक कारणों से है तो उसका अपना विषय है लेकिन उत्तर प्रदेश में जो भी कदम उठाए हैं तो कानून के दायरे में रहकर उठाए हैं. इसको लेकर नोटिस दिए गए फिर उसको समय भी दिया गया. समय देने के बाद भी कदम नहीं उठाए गए तो हमने उसको तोड़ा ही नहीं होगा बल्कि तोड़ने में जो खर्चा आया होगा उसकी वसूली भी की होगी.”

Leave a Reply