SUSHANT SINGH MURDER Coopers Hospital Exposed the Truth About His Death

सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत हो गई थी। 14 जून 2020 को सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। तब उनकी जो तस्वीरें सामने आई थीं, उन्हें देख दावा किया गया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत की मौत पर तरह-तरह की थ्योरी और विवाद चलते रहे और इसी में वक्त बीत गया। लेकिन अब सुशांत की मौत के ढाई साल बाद कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने चौंकाने वाला दावा किया है। कूपर हॉस्पिटल की जिस मोर्चरी में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था, उसमें काम करने वाले रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई थी। उन्होंने सुसाइड नहीं किया था। शाह के मुताबिक, सुशांत की गर्दन और हाथ-पैर में कुछ अजीब निशान थे, जो सुसाइड के नहीं लग रहे थे।

एएनआई से बातचीत में रूपकुमार शाह ने उस दिन का किस्सा बताया जब सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल लाया गया था। शाह ने बताया, 'मैं अभी इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं 14-15 तारीख (जून 2020) को ड्यूटी पर था। मैं काम कर रहा था और उस टाइम एक वीआईपी बॉडी आई थी। हम लोगों ने यह सोचकर अपना काम चालू कर दिया कि कोई तो वीआईपी होगा। उनका नंबर रात में 11-12 बजे आया रात में। उसके बाद बॉडी के कपड़े खोलने के वक्त हमें पता चला कि यह सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। बॉडी खोलने के बाद देखा तो थोड़ी अलग दिखी। मतलब सुसाइड और बॉडी देखने के बाद हमने जो बातचीत की तो लगा कि यह सुसाइड नहीं है। मैं अपने सीनियर सर से बात करने गया और उनसे कहा कि सर यह तो अलग केस दिख रहा है। तो साहब ने कहा कि हम लोग इस बारे में बाद में डिस्कस करेंगे। तो उन्होंने मुझे इग्नोर किया।'

Leave a Reply