G20 Summit 2023 के लिए Kashmir में देशों की एंट्री देख उड़े पाकिस्तान के होश | Naatu Naatu Song

श्रीनगर में सोमवार से टूरिजम पर G20 के वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हुई। इस बैठक के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से फैलाया जा रहा दुष्प्रचार नाकाम रहा। बैठक में शामिल होने के लिए 17 देशों से 60 विदेशी प्रतिनिधि पहुंचे। कश्मीर की वादियों में 370 हटने के बाद पहला बड़ा आयोजन हो रहा है।

 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को जी-20 देशों के पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू हुई। सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और करीब 37 साल बाद जम्मू कश्मीर में यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक हो रही है। भारत इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। देश के तमाम राज्यों में ये बैठकें हो रही हैं। इन शहरों में श्रीनगर को भी चुना गया। पाकिस्तान ने कश्मीर में ऐसे सम्मेलन के आयोजन पर आपत्ति जाहिर की थी। चीन, तुर्किए, सऊदी अरब, मिस्र और इंडोनेशिया ने इस मीटिंग का बॉयकॉट किया है।

इस मौके पर भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर बेहतरीन जगह है। उन्होंने कश्मीर में फिल्माई गई ‘कश्मीर की कली’, ‘जब जब फूल खिले’ और ‘बॉबी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर सिर्फ घूमने-फिरने की जगह नहीं है बल्कि एक अनूठा अनुभव है। पहले दिन सोमवार को लगभग 60 विदेशी प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शहर भर में नाके बनाए गए हैं जहां वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। घुसपैठ की आशंका के बाद सीमावर्ती जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ पुंछ, कठुआ, राजौरी और सांबा जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई।

Leave a Reply