Israel Hamas War News। इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 18वां दिन है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जमीनी हमला करने से पहले बमबारी तेज कर दी है। अमेरिकी सेना भी भूमध्य सागर में तैनात हो गई है।
इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जंग सात अक्टूबर से जारी है। इजरायली सेना जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ा दी है। इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गाजा के 20 लाख से अधिक लोगों के पास भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है।
इजरायल में हमास के हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा नागरिकों की मौत सात अक्टूबर को हुए हमले में हुई है। हमास के आतंकियों ने घुसपैठ के दौरान 222 लोगों को बंधक बना लिया, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हालांकि, इनमें से चार को रिहा कर दिया गया है।
Leave a Reply