1985 जब Khalistani आतंकियों ने भारतीय जहाज Kanishka 182 को बम से उड़ाया , गई 329 की जान

Air India Boeing 747 'Kanishka' in 1985 - 

साल 1985 में कनाडा से चले एयर इंडिया के एक प्लेन को बब्बर खालसा के आतंकियों ने निशाना बनाया. 329 लोग मारे गए. 25 साल तक चले इस केस में हजारों करोड़ खर्च करने के बाद भी कनाडा पुलिस सिर्फ 1 आदमी को सजा दिलवा पाई

साल 1985. कनाडा के मॉनट्रियल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट टेक ऑफ करती है. इस फ्लाइट का डेस्टिनेशन था मुम्बई. लेकिन बीच में फ्लाइट को लन्दन में हॉल्ट लेना था. इसलिए फ्लाइट आयरलैंड के एयर स्पेस में एंटर होती है. आइरिश कोस्ट के करीब 200 मील दूरी, जब प्लेन अटलांटिक महासागर के ऊपर था, अचानक रडार से गायब हो जाता है.

प्लेन 31 हजार फ़ीट की ऊंचाई से सीधा समुन्द्र में गिरा. और 82 बच्चे ,चार नवजात समेत 329 लोगों के लिए अटलांटिक उस दिन कब्रगाह बन गया. वहां से करीब 1 हजार मील दूर टोक्यो के एयरपोर्ट पर उसी दिन एक और घटना हुई. इस प्लेन हादसे से करीब एक घंटा पहले ही टोक्यो में बैगेज एरिया में एक बम फटा और दो लोगों की जान चली गई.

जब तहकीकात शुरू हुई, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इन दोनों हादसों का आपस में गहरा कनेक्शन था. बाद में पता चला, इस साजिश का निशाना था भारत,

Leave a Reply