करोड़ों रुपये के बजट वाली फिल्मी आदिपुरुष के रिलीज होते ही विवादों की बौछार लग गई है। सबसे ज्यादा विवाद रामायण के पौराणिक किरदारों के लुक और उनके डायलॉग्स को लेकर हो रहा है। फिल्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई जगहों से विरोध के सुर उठ गए।
'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की...' रावण की लंका दहन करने से पहले जब हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से इस तरह के डायलॉग बोलते हैं, तो सिनेमा में अपने इष्ट श्रीराम और हनुमान को देखने पहुंची फैमिली क्लास ऑडियंस के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वहीं कुछ लोग इन सतही डायलॉग्स पर हंसते भी नजर आते हैं। भारतीय जनमानस की श्रद्धा के केंद्र महाकाव्य रामायण पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन रामानंद सागर द्वारा इस पर बनाया गया धारावाहिक रामायण सबसे प्रसिद्ध है।
Adipurush फिल्म की कहानी वही है, जो हम हमेशा से सुनते आए हैं। फिल्म लंकेश (सैफ अली खान) की पहाड़ों में तपस्या से शुरू होती है, जहां वह जगत पिता ब्रह्मा से अपने लिए वरदान प्राप्त करता है। वहीं चौदह वर्षों के वनवास पर निकले राघव (प्रभास), अपनी पत्नी जानकी (कृति सेनन) और भाई शेष (सनी सिंह) के साथ जंगल में समय बिता रहे हैं। अपनी बहन शूर्पनखा के अपमान का बदला लेने के लिए रावण जानकी का हरण कर ले जाता है। जानकी को वापस पाने के लिए राघव वानरराज सुग्रीव के पास मदद मांगने पहुंचते हैं। वहां पर उनकी मुलाकात अपने परम भक्त बजरंग (देवदत्त जी नाग) से होती है। सुग्रीव की वानर सेना को साथ लेकर राघव लंका पर आक्रमण करते हैं और रावण को मारकर जानकी को अयोध्या लौट आते हैं।
Leave a Reply