China में मुस्लिमो की 800 साल पुरानी मस्जिद तोड़ी जा रही Muslim राष्ट्र चुप क्यों | Uyghur Muslim

चीन की शी जिनपिंग सरकार ने उइगर मुस्लिमों के क्रूर दमन के बाद अब देश की मस्जिदों को तोड़ना शुरू कर दिया है। चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मुस्लिम बहुल इलाके में एक प्राचीन मस्जिद को तोड़ा जाना है जिसको लेकर बवाल मच गया है। पुलिस और स्‍थानीय मुस्लिमों के बीच मस्जिद को लेकर झड़प हुई है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मस्जिद कई सौ साल पुरानी है। चीन की सरकार इस मस्जिद के गुंबद को तोड़ना चाहती है। इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्‍तान, कतर, तुर्की समेत इस्‍लामिक देशों ने चुप्‍पी साध रखी है।

चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की सरकार देश में मुस्लिमों पर अपने दमन चक्र को तेज कर रही है और इस्‍लामिक पहचान को मिटाने में जुट गई है। इसी के तहत मस्जिद को तोड़ा जाना है। इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि मुस्लिमों की भीड़ और चीनी पुलिस के बीच झड़प हुई है। शनिवार को चीनी पुलिस अधिकारी नाजिआयिंग मस्जिद में घुसना चाहते थे। चीनी नागरिकों के कड़े विरोध के बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद स्‍थानीय लोग वहीं मस्जिद के बाहर धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply