Sakshi Murder Case Delhi | Sakshi Murder के बाद Sahil का 'लव जिहाद' पर बड़ा खुलासा | Secularism

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुए साक्षी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा लव जिहाद के एंगल को लेकर हुआ है। इस केस के शुरू से ही भाजपा समेत कई दलों के नेता मामले में लव जिहाद की बात कर रहे थे। साहिल के हाथ में बंधे कलावे के छलावे की बात कही जा रही थी, लेकिन अब कुछ और ही मामला सामने आया है।पुलिस जांच में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें ये पता चला है कि साक्षी और साहिल की दोस्ती कितनी पुरानी थी और दोनों एक-दूसरे को कितने समय से जानते थे।

दरअसल साक्षी और साहिल का घर दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर ही था। दोनों एक-दूसरे को पिछले तीन सालों से जानते थे। साक्षी की साहिल से दोस्ती उसके पूर्व प्रेमी प्रवीण से ब्रेकअप के बाद हुई थी।

खुलासा हो रहा है कि साक्षी शुरू से जानती थी कि सनी का असली नाम साहिल है और वह एक मुस्लिम है। यानी यहां लव जिहाद जैसा कोई एंगल नहीं है। साहिल ने साक्षी को धर्म को लेकर कभी धोखे में नहीं रखा।

हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है और मामले में जांच अभी जारी है और पुलिस जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रही है।वहीं, शुरू से दोनों की दोस्ती के बारे में कुछ भी पता होने से इनकार कर रहे साक्षी के परिवार को भी उनकी दोस्ती के बारे में पता था। साक्षी ने खुद परिवार को कई बार साहिल के बारे में बताया था। यह जानकारी पुलिस एफआईआर से सामने आई है।

Leave a Reply