Seema Haider Sachin:
सनी देओल की फिल्म गदर में एक डायलॉग है- तारा को वीजा नहीं मिलेगा तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा? कुछ वैसा ही पाकिस्तान से आई सीमा हैदर दोहराते हुए कहती हैं कि उन्होंने ठान लिया था कि सचिन से मिलने के लिए हर हाल में भारत जाऊंगा।
'गदर- एक प्रेम कथा' पार्ट-2 रिलीज होने वाली है और पार्ट-3 जैसी रियल स्टोरी तैयार है। जी हां, नोएडा के रबूपुरा में इन दिनों एक भारतीय प्रेमी और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका के रिश्तों की नई कथा लिखी जा रही है। आगे इस पर फिल्म भी बन जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। यह कहानी बिल्कुल अलग है। प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से बॉर्डर पार कर सीमा गुलाम हैदर (27) भारत आ गई है। वह अपने साथ चार बच्चों को भी ले आई है। उसे नोएडा के सचिन से पबजी के जरिए इश्क हुआ था और आज वह हिंदू बनने को भी तैयार है। बच्चों के नाम भी बदल दिए। सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी चर्चा में है। उस समय भारत में लॉकडाउन चल रहा था जब पहली बार सीमा और सचिन आपस में कनेक्ट हुए। पबजी से मिले, बातें होने लगीं, प्यार हुआ। नेपाल में दोनों सात दिन तक साथ रहे और आजकल सीमा नोएडा में सचिन के घर पर हैं |
Leave a Reply