आईपीएल के हर सीज़न के लिए फैंस उत्साहित दिखाई देते हैं. आईपीएल की ओर से भी फैंस के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाता है. हर साल लीग में कुछ न कुछ ऐसे बदलाव किए जाते हैं, जिससे फैंस टूर्नामेंट की ओर और आकर्षित हो सकें. आईपीएल 2023 यानी टूर्नामेंट के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. उससे पहले हम आपको लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के हेड कोच, कप्तान और मालिकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ी के मालिक
चेन्नई सुपर किंग्स- एन श्रीनिवासन.
दिल्ली कैपिटल्स- सज्जन जिंदल और जी. एम. राव.
गुजरात टाइटंस- स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी और रोली वैन रैपार्ड.
लखनऊ सुपर जायंट्स- संजीव गोयनका.
कोलकाता नाइट राइडर्स- शाहरुख खान, जूही चावला और जय महेता.
मुंबई इंडियंस- मुकेश अंबानी.
पंजाब किंग्स- मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल.
राजस्थान रॉयल्स- मनोज बडाले, लाचलान मर्डोक, शेन वॉर्न और गैरी कार्डिनेल.
सनराइजर्स हैदराबाद- कलानिधि मारन.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- यूनाइटेड स्पिरिट्स.
Leave a Reply