फ्री IPL 2023 दिखा कर कैसे अरबों छाप रहे मुकेश अंबानी? | Free IPL 2023 Masterstroke Ambani

आईपीएल मैचों को फ्री में दिखाकर कंपनी करोड़ो कमाई कर लेगी। दरअसल कंपनी ऐसा करके वॉल्ट डिज़नी और Amazon को कड़ी टक्कर देगी। वायकॉम 18 रिलायंस इंडस्ट्रीज और पारामल ग्लोबल का ज्वाइंट वेंचर है, जिसने आईपीएल मैचों के मीडिया राइट्स को खरीदा है। कंपनी भले ही लोगों को फ्री में मैच दिखाने की तैयारी है। कंपनी एड के जरिए करोड़ों रुपये कमाने की योजना पर काम कर रही है। इतना ही नहीं इससे जियो को भी फायदा होगा। मैच देखने के लिए डेटा का खपत बढ़ेगा। आईरीएल मैचों के स्ट्रीमिंग के लिए ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होगी। जिसका फायदा रिलायंस जियो को मिलेगा।
Leave a Reply