Jawan | Jawan Official | Jawan Trailer | Shahrukh khan | Vijay Setupati | Deepika Padukone

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का दमदार प्रीव्यू आज रिलीज हो गया. पीव्यू ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं और सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था और ये फिल्म सुपर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. वहीं अब किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का प्रीव्यू सोमवार, 10 जुलाई  रिलीज कर दिया गया है.

जवान’ के एक्शन पैक्ड रिव्यू को कैसा मिला सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स
शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म‘जवान’ का प्रीव्यू  10 बजकर 30 मिनट पर रिलीज हो गया. प्रीव्यू में किंग खान चौंकाने वाले अलग-अलग अवतार में धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रीव्यू में धांसू एक्शन की झलक भी मिल गई है. वहीं किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फैंस ने इसे अब तक का बेस्ट टीजर बताया है साथ ही फिल्म को ब्लॉसबस्टर भी डिक्लेयर कर दिया है.

 एक फैन ने जवान से शाहरुख खान के अलग-अलग लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ जवान प्रीव्यू अब तक मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छा टीज़र है. कोई अन्य शब्द इसे डिस्क्राइब नहीं कर सकते! स्टंट, डायलॉग, बीजीएम, प्योर क्लास और मास हैं. ओह माई गुडनेस एसआरके आवाज + बीजीएम   बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोडिंग, ब्लॉकबस्टर.”

जवान एटली द्वारा लिखित और निर्देशित 2023 की आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें शाहरुख खान ने विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, ​​सिद्धार्थ कुमार चौधरी और प्रियामणि के साथ दोहरी भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित है| फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू हुई और फरवरी 2023 में पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और औरंगाबाद में फिल्मांकन के साथ समाप्त हुई। यह 2 जून 2023 को नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए अधिक काम की आवश्यकता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, अब इसे 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी के अवसर पर नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित किया गया है। जवान बॉलीवुड कि तरफ से रिलीज होने वाली पहली पेेन इंडिया फिल्म होगी।

 

Leave a Reply