Adipurush Trailer Review | Adipurush Trsiler | Prabhash | kriti Sanon | OM Raut

''मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सु दसरथ, अजिर बिहारी; राम सिया राम, सिया राम जय जय राम''...रामायण की इस चौपाई के साथ अपने मंगल की कामना करते हुए फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने इसका बेहतरीन ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म के टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर्स में जो गलतियां की गई थीं, उन सभी को सुधारते हुए भव्य सिनेमा की एक शानदार झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही पहले कभी नहीं देखे गए वीएफएक्स और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स के जरिए भारतीय सभ्यता के इतिहास की सबसे महान गाथा रामायण को सिनेमाई सादर श्रद्धांजलि दी गई है. हर किरदार को नए सिरे से बहुत बारीकी से गढ़ा गया है, जो कि धार्मिक भावनाओं के अनुकूल लगता है.

Leave a Reply