उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ़िल्मी हस्तियों के साथ मुंबई में बैठक के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी की कही बात की हर तरफ़ चर्चा हो रही है.
योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "ये ट्विटर पर जो ट्रेंड चलता है, वो कैसे रोका जा सकता है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है सर."
सुनील शेट्टी ने कहा, "आज अगर हमें तकलीफ़ हो रही है, वो खर्च या सब्सिडी की नहीं हो रही है, हमें ऑडिएंस की तकलीफ़ हो रही है. ऑडिएंस को थिएटर में बुलाना बहुत बहुत ज़रूरी है."
उन्होंने आगे कहा, "ये जो ट्रेंड चल रहा है 'बायकॉट बॉलीवुड' ये आपके कहने से रुक भी सकता है. लोगों तक ये पहुंचाना बहुत ज़रूरी है कि हम अच्छा भी बहुत काम कर चुके हैं. हमारे बीच एक 'रोटन एप्पल' तो हर जगह होता ही है. लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे हैं."
" अभी लोगों के दिमाग़ में ये है कि हिंदी सिनेमा अच्छा नहीं है. हमने अच्छी-अच्छी फ़िल्में भी की हैं. मैंने 'बॉर्डर' की है और भी बहुत अच्छी फ़िल्में की हैं. ये जो हमारे बारे में धारणा है कि, ये हैशटैग 'बायकॉट बॉलीवुड' चल रहा है, इसे हम सब मिलकर कैसे रोक सकते हैं? ये जो ट्विटर पर ट्रेंड चलता है उसे कैसे रोका जा सकता है?"
Leave a Reply